15+ प्यार भरी शायरी आपके प्यार के लिए – Love Shayari in Hindi

इस प्यार भरे ज़िन्दगी के सफ़र में हर किसी के ज़िन्दगी में कोई न कोई है जिससे वो बोहोत प्यार करता है लेकिन या तो ठीक से उन्हें बता नही पते या इज़हार नहीं कर पाते, हम आपके लिए कुछ Love Shayari लेकर आये है जो आप अपने पार्टनर के साथ शेयर कर सकते है, और अपने-अपने प्यार के साथ एक अच्छा पल बिता सकते है, अगर मेरी Shayari आपके कुछ काम आ सके तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी, और अगर आपको Shayari अच्छी लगे तो आपने दोस्तों को भी जरुर शेयर करें, धन्यवाद्!

लोगों को जाने दो गोवा और मनाली, आप मेरे साथ केदारनाथ चलना ।

अगर इरादा हो साथ चलने का, तो बरसों बीत जाए कुछ फर्क नहीं पड़ता…!

इन्हें भी पढ़ें:- Sad Quotes in Hindi for Instagram

अपने से बड़े उम्र की लड़की से प्रेम करो कसम से बहुत केयर करती है

मनपसंद व्यक्ति के साथ चंद बातचीत, पूरा दिन खुश रहने के लिए काफ़ी हैं…!

प्यार में बस भरोसा होना चाहिए शक तो पूरी दुनिया करती है..!

इन्हें भी पढ़ें:- One Line Instagram Captions

मोहब्बत में पागल हो जाना आम बात है, एक ही शक्स के लिए पागल रहना खास बात है।

आज कल रात में नींद कम तेरी याद बहुत ज्यादा आती है..!

मुझें सिर्फ दो चीज चाहिए तुम और तुम्हरा दिल…!!

प्यार करो, झगड़ा करो, गुस्सा करो, मन नही तो बात भी मत करो, लेकिन किसी से झूठा प्रेम मत करो..!!

अच्छी जिंदगी जीने के लिए पैसा नहीं अच्छा हमसफ़र होना चाहिए..!!

इन्हें भी पढ़ें:- Attitude Shayari in Hindi

चाहने वाले तो हजारों मिल जाएंगे लेकिन तुम कोई निभाने वाला ढूंढना..!

सुबह होती ही जो इंसान हमें सबसे पहले याद आता है वह सिर्फ तुम हो..!

एक ही चाहिए लेकिन परमानेंट चाहिए, जिसे परेशान भी मैं ही करूँ प्यार भी मैं ही करूँ..!

मेरी नियत साफ़ है तुम्हारे लिए, मैं सब्र कर लूँगा तुम्हारे लिए..!

इन्हें भी पढ़ें:Short Instagram Captions

FAQs

Love shayari 2 line hindi for him

  • तेरे इश्क में में इस तरह नीलाम हो जाऊँ, आखरी हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ…!!
  • जरूरत नहीं फिक्र हो तुम, कहीं कह न पाऊं वो जिक्र हो तुम…!!
  • हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है, अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है…!!
  • तुम मेरी वो खुशी हो जिसके बिना, मेरी सारी खुशी अधूरी लगती है….!!
  • उनका इतना सा किरदार है मेरे जीने में, की उनका धड़कता है मेरे सीने में…!!

खूबसूरत दो लाइन शायरी

  • प्यार तो बहुत छोटा लफ्ज़ है, आप में तो मेरी जान बस्ती है…!!
  • होंठो पर हंसी आंखों में नमी है, हर सांस कहती है बस तेरी कमी है…!!
  • कितना सुकून मिलता है जब कोई, आपसे कहता है में हमेशा तुम्हारा हूँ…!!
  • जब से तुम मेरे जिन्दगी में आयें हो, मोहब्बत बनकर मेरे रूह में समायें हो…!!
  • तुम क्या जानो हाल हमारा, एक तो शहर बंद उपर से खयाल तुम्हारा…!!

Heart Touching शायरी लव स्टोरी 2 Line

  • हर दिन तेरा दीदार हो, फिर चाहे दुःख हज़ार हो…!!
  • अपना हाथ मेरे दिल पर रख दो, और अपना दिल मेरे नाम कर दो…!!
  • ये दिल बड़ी बेबस चीज़ है, देखता सबको है पर ढूंढ़ता सिर्फ तुमको है…!!
  • जरा सा हक़ जाताना तुम भी सिख लो, अगर इश्क़ है तो बताना सिख लो…!!
  • सोने से पहले मेरी आखिरी सोच हो तुम, और उठने के बाद मेरी पहली सोच हो तुम…!!

    Leave a Comment