रिकॉर्ड बना रही Hyundai Creta, इस फीचर की वजह से की जा रही पसंद!

Hyundai Creta: हुंडई मोटर इंडिया (HMIL) ने हाल ही में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी क्रेटा का अपडेटेड वर्जन पेश किया था। लॉन्च के महज 3 महीने में ही इस एसयूवी को 1 लाख से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। आपको बता दें कि कोरिया की प्रमुख कार कंपनी हुंडई ने 16 जनवरी को 2024 क्रेटा लॉन्च की थी।

इसे 10.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। जो टॉप मॉडल के लिए 20.15 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने हाल ही में इसके कुछ वेरिएंट्स की कीमत में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 3,500 रुपये और डीजल वेरिएंट की कीमत 10,500 रुपये बढ़ा दी है।

हुंडई क्रेटा की बिक्री-Creta Sales

Hyundai Creta भारत में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है। फरवरी और मार्च महीने में कंपनी ने इस एसयूवी की क्रमश: 15,276 यूनिट्स और 16,458 यूनिट्स बेची हैं। मार्च 2024 की टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट में इसका नाम दूसरे स्थान पर रहा।

ग्राहकों को इसका सनरूफ वेरिएंट ज्यादा पसंद आ रहा है और यही वेरिएंट सबसे ज्यादा बिक रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रेटा की कुल बुकिंग में से 71 फीसदी बुकिंग सिर्फ इसके सनरूफ वेरिएंट के लिए मिली है।

ये भी पढ़ें:- New Hyundai CRETA: 70 सेफ्टी फीचर्स, हेड टर्नर डिज़ाइन, तस्वीरों में देखें कैसी है नई दुल्हन SUV

Best Specifications of Hyundai Creta

कंपनी की ग्लोबल डिजाइन लैंग्वेज ‘सेंसुअस स्पोर्टीनेस’ पर आधारित नई हुंडई क्रेटा काफी आकर्षक है। इसमें नया 1.5 लीटर टर्बो GDI इंजन है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें डीजल समेत दो अन्य इंजन विकल्प भी पेश किए हैं। इस एसयूवी में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।

जिसमें लेवल 2 एडीएएस सुरक्षा प्रणाली शामिल है। बाजार में नई क्रेटा का मुकाबला टाटा हैरियर, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाईराइडर जैसी एसयूवी से है।

Leave a Comment