अयोध्या में आज जलाई गई 108 फीट की अगरबत्ती, लोगों ने लगाए ‘जय श्री राम’ के नारे

अयोध्या में 108 फीट की अगरबत्ती: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज की मौजूदगी में अयोध्या में गुजरात से पहुंची 108 फीट की अगरबत्ती जलाई गई है. जिसका तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अगरबत्ती जलाते ही चारों ओर जोरों से जय श्री राम के नारे गूंजने लगे। भगवान राम के प्रति लोगों की भक्ति का ये तस्वीर आपके भी दिल को छू जाएगा. इससे पहले प्रसाद के लिए मथुरा से 1000 किलो लड्डू भेजे जा चुके हैं. इसके साथ ही आगरा से 56 पेठ लेकर एक ट्रक अयोध्या के लिए रवाना हो गया है.

ये भी पढ़ें:- रामलला प्राण प्रतिष्ठा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिन तक चौकी पर सिर्फ कंबल के साथ सोएंगे, सिर्फ फल खाएंगे

108 फिट अगरबत्ती की खासियत

  • इस अगरबत्ती को बड़ोदरा गुजरात के विहा भारवाड ने बनाया है
  • लागत 5 लाख रूपये
  • लम्बाई 108 फिट
  • वजन 3500 किलो
  • गोलाई 3.5 फिट
  • 1475 किलो गाय का गोबर
  • 191 किलो गाय का घी
  • 280 किलो देवदार की लकड़ी
  • 376 किलो गुन्गल
  • 376 किलो पराग
  • 280 किलो जो
  • 50 किलो गुलाब की पंखुड़िया

ये भी पढ़ें:- सुप्रीम कोर्ट: श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद में बड़ा फैसला, इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर रोक

ये भी पढ़े:- रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा आज से शुरू, 6 दिन तक चलेगा अनुष्ठान, देखें शेड्यूल

Leave a Comment