प्रेम एक ऐसा आभास है जो हमें अजीब सा जादू सा महसूस कराता है। Love Shayari यह वह अनूठी बात है जो हमें दूसरों के साथ जोड़ती है, और हमें एक नई दृष्टिकोण देती है। प्रेम में हम खुद को खो बैठते हैं और दूसरों को पूरी तरह से स्वीकार करने का साहस करते हैं। यह एक आत्मिक संबंध है जो सिर्फ शब्दों से नहीं, बल्कि भावनाओं से भी बयान होता है।
प्रेम में हमें सब कुछ अलग लगने लगता है – दूसरे का मुस्कान, उनकी बातें, उनकी चुप्पी, सब कुछ। यह हमें खुशियों का एक नया आदान-प्रदान देता है और हमें महसूस होता है कि हम सारी दुनिया को हो सकते हैं, मगर किसी एक के लिए हम उनकी दुनिया हो सकते हैं।
प्रेम एक खोज है, एक यात्रा है, जिसमें हम खुद को और दूसरों को समझते हैं और सभी की काबिलियत को समर्थन करते हैं। यह हमें जीवन को सुंदरता से देखने का नया तरीका सिखाता है और हमें एक दूसरे के साथ बंधन में बांध देता है जो कभी नहीं टूटता।
प्रेम से हमें शक्ति मिलती है और हमारे चारों ओर की दुनिया खुशियों से भर जाती है। इसमें कुछ काबू में नहीं होता, यह बस होता है, और हमें बस इसे अनुभव करना होता है। प्रेम में हमारी दुनिया अनंत हो जाती है और हम उसमें खो जाते हैं।
दिल को छूने वाली लाइन: Romantic Shayari for GF-Romantic Shayari for Husband in Hindi
- मिल सके आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है
जिद्द तो उसकी है जो मुक़द्दर में लिखा ही नहीं है
- दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं
तूफ़ानों में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं
- शाम सूरज को ढलना सिखाती है
शमा परवाने को जलना सिखाती है
- प्यास मेरी बुझा दे तो तुझे मानूं मैं
वरना तू समंदर भी हो तो मेरे किस काम का
- इश्क़ की गहराइयों में खूबसूरत क्या है
मैं हूं, तुम हो और किसी की जरूरत क्या है
कुछ चीज दिल को बहुत सुकून देती है,
उसमे आपका चेहरा सबसे पहले आता है..!
दिल भी यूँ ठगता चला गया
कोई अच्छा लगा और लगता चला गया.
अब क्या कहें मेरे दिल के
बहुत पास हो तुम
मेरे प्यार का एक खूबसूरत
एहसास हो तुम..!
सब को किस्मत पर भरोसा
हैं और मुझे सिर्फ तुम पर..!
किस्मत वालों को मिलती हैं
ऐसी मोहब्बत
जो वक्त दे प्यार भी दे और
खयाल भी रखे.
आपका साथ जब से हमने पाया है
खुद को बेहद खुशनसीब पाया है..!
गुस्से में केवल शब्द बदलते है
तुम्हारे लिए मेरा प्रेम नही..!
इश्क समझो या कब्जा..
तुम सिर्फ मेरे हो.
प्यार इतना हो गया है तुमसे,
कि जीने के लिए साँसों की नहीं,
तुम्हारी जरूरत है..!!
तड़पता है बहुत ये दिल जरा
इस पर रहम कर दो तुम
लेके बांहो में मुझको दिल
की तड़प को कम कर दो !!
इन्हें भी पढ़े:-
100+ सर्दी पर शायरी: Winter Quotes – Winter Quotes for Instagram
खतरनाक लव स्टोरी शायरी: Love Shayari in Hindi-Shayari Love Story Hindi
- हम ख़्वाहिश-ए-दीदार-ए- माहताब रखते हैं
आप हैं के रुख पे नकाब रखते हैं
- ज़िंदगी ने सवालात बदल डाले
वक़्त ने हालात बदल डाले
हम तो आज भी वहीं हैं जो कल थे
बस लोगों ने अपने ख़्यालात बदल डाले
- अफ़्सोस तो है तेरे बदल जाने का मगर
तेरी कुछ बातों ने मुझे जीना सिखा दिया
- लोग कहते हैं कि तू अब भी ख़फ़ा है मुझ से
तेरी आंखों ने तो कुछ और कहा है मुझ से
- हमें कहां मालूम था कि इश्क़ होता क्या है
बस, एक तुम मिले और ज़िंदगी मुहब्बत बन गई
मोहब्बत क्या होती है हम नहीं जानते थे
पर जब तुम मिले तो हम खो गए..!
किसी ने पूछा सच्ची मोहब्बत की निशानी क्या है
मैंने कहा इसके बाद किसी से मोहब्बत न हो..!
तुम्हारे चेहरे पर ये जो मुस्कान है
क्या कहे यही तो हमारी जान है !!
सौ दिल अगर हमारे होते
खुदा कसम सब के सब तुम्हारे होते..!
बहुत ख़ूबसूरत है आँखें तुम्हारी
इन्हें बना दो किस्मत हमारी
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी..!
कैसे कह दू इश्क़ नहीं है तुमसे
मेरे लिए इश्क़ का मतलब ही तुम हो !!
तुझे देख कर ना जाने क्यों,
मेरे दिल की धड़कन तेज हो जाती है..!
तेरा हाथ पकड़ते ही चेहरे पर
मुस्कराहट आ जाती है
हो जितनी भी तकलीफे
फुर हो जाती है
जिंदगी तभी खूबसूरत होती है
जब ज़िंदगी को खूबसूरत बनाने
वाला साथ हो.
कैसी लत लगी है तेरे दीदार की
बात करो तो दिल नही भरता
ना करो तो दिल नही लगता.
इन्हें भी पढ़े:-
800+ Instagram Captions for Boys
गजब लव शायरी 2 Line: Love Shayari in English-Love Story Wali Shayari
- ना हाथ थाम सके ना पकड़ सके दामन
बेहद ही करीब से गुज़र कर बिछड़ गया कोई
- गुजर गया आज का दिन पहले की तरह
न उनको फुर्सत थी और न हमें ख्याल आया
- मोहब्बत की मिसाल में, बस इतना ही कहूंगा
बेमिसाल सज़ा है, किसी बेगुनाह के लिए
- बहुत देर कर दी तुमने मेरी धड़कनें महसूस करने में
वो दिल नीलाम हो गया जिस पर तुम्हारी कभी हुकूमत थी
- जिसके होने से मैं ख़ुद को मुकम्मल मानता हूं
मेरे रब के बाद, मैं बस मेरी मां को मानता हूं
चल चलें ऐसी जगह
जहाँ कोई न तेरा हो न मेरा हो
इश्क की रात हो और बस
मोहब्बत का सवेरा हो..!
नजर लगती है लग जाने दो,
हम तो नजर भर के देखेंगे आपको ।
थोड़ा झुककर गले लगाना पड़ेगा,
क्योंकि हमारी मोहतरमा कद में थोड़ी छोटी है।
मैं तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती
में जवाब बनता अगर तुम सवाल होती
सभी जानते है की में नशा नहीं करता
फिर भी पी लेते अगर तुम शराब होती !!
कुछ तो जादू है तेरे नाम में,
नाम सुनते ही चेहरे पर
मुस्कान आ जाती है…
ज़िन्दगी में एक तुम ही हो जिससे,
बात कर के दिल को सुकून मिलता है !!
अच्छा लगता है हर रात
तेरी यादों में खो जाना जैसे
दूर होकर भी तेरी बाहों में सो जाना।
पूरी दुनियां के लिए एक इंसान हो तुम,
मगर मेरे लिए पूरी दुनियां हो तुम।
तुम मेरी वो स्माइल हो जिसे देख कर
घर वाले मुझ पर शक करते हैं !!
मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी
तेरा नाम सुन कर तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है
तो सोच तुझसे कितनी होगी..!
इसे भी पढ़े:-
किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी
दो लाइन शायरी लव रोमांटिक: Love Shayari 2 Line-2 Lines Shayari in Hindi Love
- चंद सांसें बची हैं आखिरी दीदार दे दो
झूठा ही सही मगर एक बार प्यार दे दो
- हम तो उम्र भर के मुसाफिर हैं मत पूछ
तेरी तलाश में कितने सफर किए हैं हमने
- टूट कर बिखर जाते हैं वो लोग दीवारों की तरह
जो खुद से भी ज्यादा किसी और से मुहब्बत करते हैं
- कोई तेरे साथ नहीं तो भी ग़म ना कर
दुनिया में ख़ुद से बढ़कर कोई हमसफर नहीं
- मुझे मंजू़र थे वक़्त के सब सितम मगर
तुमसे मिलकर बिछड़ जाना, ये सजा ना दो
बेशक राजा नहीं हूं मेरी जान, पर तुझे
अपनी रानी हमेशा बनाके रखूंगा।
प्यार में शक और गुस्सा वही करता है,
जो आपको कभी खोना नहीं चाहता।
नशा था तेरे प्यार का जिसमे
हम खो गए,
हमें भी नहीं पता चला कब
हम तेरे हो गए।
इंतजार है जान उस पल का,
जब तुम मेरी दुल्हन बनोगी।
मुझे सायद जताना ना आता हो,
पर हां इश्क बहुत है तुमसे ।
कोई कहता “प्यार नशा बन जाता है।
कोई कहता प्यार सज़ा बन जाता है।
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है
लोग सूरत पर मरते हैं जनाब,
मुझे तो उसकी आवाज से भी इश्क है।
आज कल रातों में नींद कम और
तुम्हारी याद ज्यादा आती है…
कितना चाहता हूँ तुझे मुझे
बताना. नही आता…!!!
बस इतना जानता हूँ मुझे तेरे
बिन रहना नही आता..!!!
जिसके साथ रोज बात करने
की आदत हो,
उसके साथ बात किए बिना
नींद नहीं आती।
इसे भी पढ़े:-
अनमोल जीवन के अनमोल विचार : 1200+ Life Quotes in Hindi
खूबसूरत दो लाइन शायरी Love: Good Morning Love Shayari-Hindi Shayari Love Two Line
- सौ दिल अगर हमारे होते, खुदा कसम सब के सब तुम्हारे होते।
- दिल जान से करेंगे हिफाज़त तेरी, बस एक बार कह दे अमानत हूँ तेरी।
- मुझे क्या पता था की मोहब्बत ही हो जाएगी, हमे थो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था।
- हो दीदार तेरा तो मेरी भी सुबह हो जाए, यूँ हर रोज सूरज से पहले कौन जागे।
- यूँ तो हम अपने आप में गम थे, मगर सच तो ये है वहा भी तुम थे।
कुछ सोचूँ तो तेरा ख्याल आता है,
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आता है,
कब तक छुपाऊँ दिल की बात को,
तेरी तो हर बात पर मुझे तो प्यार आता है.
मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम,
मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम।
याद ऐसे करो की हद ना हो,
भरोसा इतना करो की शक ना हो,
इंतजार इतना करो की वक्त ना हो,
प्यार ऐसा करो की कभी नफरत ना हो
माना कि थोड़ा परेशान करते हैं आपको,
लेकिन प्यार भी तो बहुत करते हैं आपसे..!!
क्या ऐसा नहीं हो सकता दो दिन तुम मेरे पास रहो,
और दो दिन मैं तुम्हारे पास रहूँ,
चार दिन की जिंदगी है,
ना तुम उदास रहो ना मैं उदास रहूँ।
मेरी बेपनाह मोहब्बत का
एक ही उसूल हैं मिले या ना
मिले तू हर हाल मे कबूल है….
बहुत खूबसूरत है मोहब्बत,
अगर साथ निभाने वाला सच्चा हो ।
कुछ चीजें दिल को बहुत सुकून देती हैं,
उसमें आपका चेहरा सबसे पहले आता हैं !!
कुछ लोग साथ ही अच्छे लगते हैं,
जैसे कि मैं और तुम..!
सुंदर होने से प्रेम नही होता…,
जिससे प्रेम होता है वही सुंदर लगने लगता है..!!
इसे भी पढ़े:-
Top 30+ Instagram Captions For Boys
शानदार दो लाइन शायरी: Hindi Love Shayari-2 Line Shayari for Husband
- उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो, न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए
- न जी भर के देखा न कुछ बात की, बड़ी आरज़ू थी मुलाक़ात की
- अज़ीज़ इतना ही रक्खो कि जी सँभल जाए, अब इस क़दर भी न चाहो कि दम निकल जाए
- वो तो ख़ुश-बू है हवाओं में बिखर जाएगा, मसअला फूल का है फूल किधर जाएगा
- दिल धड़कने का सबब याद आया, वो तिरी याद थी अब याद आया
गरीब घर से हूं मेरी जान
इज्ज़त और प्यार के सिवा
कुछ नहीं दे सकता।
होगी लोगों के पास चांद सी मेहबूबा,
पर मेरे पास तो एक क्यूट चुडैल है।
पता नही कब मुलाक़ात होगी तुमसे,
तुम्हारी एक झलक देखने के लिए तरस रहा है
मेरा दिल..!!
दुनिया का सबसे कीमती तोफा हमसफर है,
जो कीमत से नहीं किस्मत से मिलता है !!
प्यार करती है बहुत पर जताती नहीं,
मुझे चाहती है बहुत पर बताती नही..!
मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम !!
मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम !!
चाहे कितनी भी बातें कर लो चैटिंग से पर,
दिल की तलब पूरी होती है जब तुम्हे देखूं
आंखों के सामने..!!
मैं एक हाथ से पूरी दुनिया से
लड़ सकता हूं,
बस मेरे दूसरे हाथ में तेरा
हाथ होना चाहिए!
मेरे इस दिल को तुम ही रख लो,
बड़ी फिक्र रहती है इसे तुम्हारी…!
तुझसे उम्र भर इश्क़ करेंगे ये ठान लिया हैं,
तेरे हस्ते हुए चेहरे को जिंदगी मान लिया है !
इसे भी पढ़े:-
खूबसूरत दो लाइन शायरी: True Love Shayari-True Love Broken Heart Shayari
- दिल में किसी के राह किए जा रहा हूँ मैं, कितना हसीं गुनाह किए जा रहा हूँ मैं
- हमें भी नींद आ जाएगी हम भी सो ही जाएँगे, अभी कुछ बे-क़रारी है सितारो तुम तो सो जाओ
- सब लोग जिधर वो हैं उधर देख रहे हैं, हम देखने वालों की नज़र देख रहे हैं
- मैं तो ग़ज़ल सुना के अकेला खड़ा रहा, सब अपने अपने चाहने वालों में खो गए
- इतनी मिलती है मिरी ग़ज़लों से सूरत तेरी, लोग तुझ को मिरा महबूब समझते होंगे
कितने गौर से देखा होगा मेरी
आँखों ने तुम्हें,
की तुम्हारे बाद कोई चेहरा
हसीं नही लगा
किस्मत वालों को मिलते है फिक्र करने वाले,
मेरी किस्मत देखो मुझे तुम मिल गए !
हर चीज हद में अच्छी लगती है,
पर तुम तो बेहद अच्छे लगते हो!
प्यार ऐसे इंसान से कीजिए
जो आप को पाने के लिए मरता हो’
और खोने से डरता हो
एक तुम्हारा ही तो ख्याल है मेरे पास,
वरना अकेले में बैठकर कौन मुस्कुराता है!
जितनी महोब्बत आपसे की हैं उतनी ना,
कभी किसी से थी ना कभी किसी से होगी
तुम्हें एहसास नही तुम क्या हो मेरे लिए,
पहले प्यार, फिर आदत, और अब जिंदगी !!
हम हमेशा आपके ही रहना चाहते है,
बस आप हाथ थामे रखना….
अगर मुझे हज़ार चाहने वाले भी मिल जाए ना,
तब भी मेरी पहली और आखरी पसंद
तुम ही रहोगे
किसी को चाहो तो ऐसे चाहो कि,
किसी और को चाहने की
चाहत ही ना रहे!
इसे भी पढ़े:-
Top 20+ Attitude Shayari in Hindi
गजब लव शायरी 2 Line: 2 Line Love Shayari in Hindi-Heart Touching True Love Shayari
- तुम से बिछड़ कर ज़िंदा हैं, जान बहुत शर्मिंदा हैं
- तुम मुझे छोड़ के जाओगे तो मर जाऊँगा, यूँ करो जाने से पहले मुझे पागल कर दो
- यारो कुछ तो ज़िक्र करो तुम उस की क़यामत बाँहों का, वो जो सिमटते होंगे उन में वो तो मर जाते होंगे
- तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे, मैं एक शाम चुरा लूँ अगर बुरा न लगे
- शदीद प्यास थी फिर भी छुआ न पानी को, मैं देखता रहा दरिया तिरी रवानी को
आँखों पर तुम्हारी अक्सर ग़ज़ल सुनाते,
कितनी वफ़ा है इस दिल में हर दिन
तुम्हें दिखाते..!!
ये दुनिया भले ही मेरा साथ छोड़ दे,
पर तुम मेरा साथ मत छोड़ना कभी..!!
एक ही ख्वाहिश है मेरी कि,
तुम मेरी जगह किसी को ना दो!….
बेहतर नही बेहतरीन हो तुम,
मेरे दिल के बेहद करीब हो तुम !
सारी दुनिया से मुलाकातें एक तरफ,
तेरे साथ बैठना तुझे देखना एक तरफ..!
तुम छा गए हो कोहरे की तरह मेरे चारो तरफ,
न कोई दुसरा दिखता है, न देखने की चाहत है!
सुनो ये बादल जब भी बरसता है,
दिल तुमसे ही मिलने को तरसता है !
चूम लूं तेरे होठों को ये दिल की खुवाईश है
बात ये मेरी नही ये दिल की फरमाइश.
दिल करता है की तुम से
लिपट कर तुम्हें बताऊं
कितनी बेचैनी होती हैं तुम
से दूर रह कर जीने में..
बहुत परेशान करता हूं मैं उसे
क्योंकि मुझे पता है वो मुझे
छोड़कर नहीं जाएगी..
इतनी फिकर तो मेरी भी नहीं करता ये
दिल जितनी फिकर तेरी करने लगा
है..
इसे भी पढ़े:-
20+ Best Attitude Shayari in Hindi
दिल को चुभ जाने वाली शायरी 2 Line: One Side Love Quotes in Hindi-One Side Love Shayari-True Love Sad Shayari
- प्यार करने का सलीका मैंने सीखा तुझसे, एक तरफ़ा प्यार करके !
- हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता, पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता है !
- उम्मीद पर दुनिया टिकी है और मैं भी टिका हूँ, कहीं शायद मेरा एकतरफा इश्क, तुमसे दोतरफा हो जाए !
- सच्चा प्यार उसी से होता है, जो कभी हमारे नही हो सकते है !
- तू पसंद है मुझको बस कहने से डरता हूँ, चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क करता हूँ !
कभी पढ़ो तो सही मेरी आंखों को
यहां दरिया बहता है तेरी मोहब्बत का..
मेरा बस चले तो मैं आपको कभी एक
पल के लिए भी ख़ुद से दूर ना
करू..
काश एक सुबह ऐसी हो,
मैं आंखें खोलू और सामने
तुम हो..
जो तुमको हो पसंद वही बात कहेंगे
तुम दिन को कहो रात तो रात कहेंगे.
बहुत याद आ रही है तुम्हारी
दिल करता है, जहां तुम हो
वहीं आकर गले से लगा लूं..
सुनो तुम अपना ख्याल रखा
करो क्योंकि मेरे पास तुम
जैसा और कोई नही..
पास नहीं हो तुम फिर भी ये
इंतज़ार क्यो है तुम ही बताओ ना हमें
तुमसे इतना प्यार क्यों हैं..!
तुम्हारे साथ होने से लगता है
कि मुझे किसी और की जरूरत भी
नहीं है..
कुछ दौलत पे नाज करते हैं, तो कुछ शोहरत पे
नाज करते हैं हमारे पास तो आपकी मोहब्बत है
इसीलिए हम अपनी किस्मत पे नाज करते हैं..
लफ्ज़ कम हैं पर बहोत प्यारे हैं
तुम हमारे ही हम तुम्हारे है..
इसे भी पढ़े:-
Shiddat Wala Pyar: A Romantic Short Love Story in Hindi
लड़कियों को खुश करने के लिए शायरी: Love Shayari in Hindi for Girlfriend-Long Distance Relationship Shayari About True Love
- ज़रूरी नही है, इश्क में बाहों के सहारे ही मिले, किसी को जी भर कर महसूस करना भी मोहब्बत है।
- आप जब तक रहेंगे आंखों में नजारा बनकर, रोज आओगे मेरी दुनिया में उजाला बनकर।
- यूँ ही मेरे मुस्कराने की तुम वजह बने रहना, जिंदगी में न सही मगर मेरी जिंदगी बने रहना।
- मोहब्बत क्या है हम नहीं जानते थे, पर जबसे तुम मिले तो हम खो गए।
- न दिन न रात कुछ ख्याल नहीं रहता है, सिर्फ आप ही आपका ख्याल रहता है।
- तुम्हें चाहूं अंदाज बदल बदल कर, मेरी ज़िन्दगी का इकलौता इश्क़ हो तुम।
तुम पूछ लेना सुबह से न यकीन हो
तोशाम से ये दिल धड़कता है..
तेरे ही नाम से..
प्यार ऐसा होना चाहिए कि लड़ाई भी हों
जाए तो किसी तीसरे को पता तक
ना चले..
नजरें तलाशती हैं जिसको वो प्यारा सा
ख्वाब हो तुम मिलती है दुनिया सारी
ना मिलकर भी लाजवाब हो तुम.
कसम से जिस तरह से चाहा हैं
ना तुमको, अब डर लगता हैं
खोने से तुमको..
मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई,
जब मोहब्बत तुमसे हुई…!
कितना चाहते है तुमको ये कभी कह नही पाते
बस इतना जानते हैं की तेरे बिना रह नही पाते…
काश तुम पूछो मुझे क्या चाहिए
मैं पकडूं हाथ आपका और कहूं
तेरा साथ चाहिए.
सामने बैठे रहो दिल को करार आयेगा
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आयेगा
सामने बैठे रहो दिल को करार आयेगा
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आयेगा
ये प्यारी सी बाते तेरी,
ये प्यारी सी आवाज तेरी,
ये प्यारी सी मुस्कान तेरी,
ये प्यारी सी आँखें तेरी,
मुझे पागल ही बना गई….
इसे भी पढ़े:-
दिल को छूने वाली 5 रोमांटिक प्यार भरी कहानिया
लड़कियों को इंप्रेस करने वाली शायरी: Sad Love Shayari in Hindi-Heart Touching Emotional Sad Shayari
- सच्चा प्यार उसी से होता है, जो कभी हमारे नही हो सकते है !
- तू पसंद है मुझको बस कहने से डरता हूँ, चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क करता हूँ !
- मुझे खोकर मालुम चलेगी कीमत मेरी, अभी तुम्हारे पास हूँ तो तुम्हें कोई एहसास नहीं !
- बड़े सुकून से वो रहता है आज कल मेरे बिना, लगता है जैसे सदियों से उसके उपर बोझ थे हम !
- प्यार में सबसे बड़ा खुशनसीब वह जो झुक जाए, और सबसे बड़ा बदनसीब वह जो अकड़ जाए !
तेरे रूखसार पर ढलें हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से मांगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम।।
दीवाना हूँ तेरा मुझे इंकार तो नही,
कैसे मैं कह दूँ मुझे तुझसे प्यार नही,
कुछ शरारत तो तेरी निगाहों की भी थी,
में अकेला इसका गुनहगार तो नही ।
बिन तेरे अधूरा हूँ मैं,
तू मिल जाए तो पूरा हूँ मैं..
मुझे ना सताओ इतना की मैं रूठ जाऊं तुमसे,
मुझे अच्छा नही लगता अपनी सांसों से जुदा होना।।
मैं ख्वाहिश बन जाऊं और तू रूह की तलब,
बस यूं ही जी लेंगे दोनो मोहब्बत बनकर।
गुस्सा मत किया करो मेरी जान
मुझे अच्छा लगता है तुम्हें तंग करना ।
रहा नहीं जाता तेरे दीदार के बिना
जिंदगी अधूरी लगती है तेरे प्यार के बिना..!
मैंने जान बचा के रखी है अपनी जान के लिए,
इतना प्यार कैसे हो गया एक अनजान से हमें मालूम ही नही।
मेरे लफ्ज़ फ़ीके पड़ गए तेरी अदा के सामने,
मैं तुझे ख़ुदा कह गया अपने ख़ुदा के सामने।
ना चांद की चाहत है, ना तारों की
फरमाइश है, मुझे हर जनम
तू मिले यही मेरी ख्वाहिश है।
इसे भी पढ़े:-
मेरा आखरी मुलाकात : A Heart Touching Sad Love Story in Hindi
प्रेमिका को खुश करने वाली शायरी: Love Shayari Romantic-Painful Sad Heart Touching Shayari
- जाने अंजाने हम तुमसे एक तरफा, प्यार कर बैठे तुम्हें बिना बताए !
- मेरा दिल है एक मासूम सा बच्चा, तुझे सोचता है शरारत कि तरह !
- दिल ए नादान तू भी अजीब पागल है, तुझे सिर्फ वो चाहिये जो तेरा हो नही सकता !
- हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता, पर एक तरफा प्यार हमेशा सच्चा होता है !
- बस तुम कोई उम्मीद दिला दो मुलाकात की, इंतजार तो मैं सारी उम्र कर लूँगा !
दुख की शाम हो, या हो सुख का सवेरा,
सबकुछ अच्छा लगता हैं, जब साथ हो तेरा…
मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है,
तुझे माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है,
जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये,
तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है।
जब से देखा है तेरी आँखो मे झाँक कर,
कोई भी आईना अच्छा नही लगता,
तेरी मोहब्बत मे ऐसे हुए है दीवाने,
तुम्हे कोई और देखे तो अच्छा नही लगता…!!!
हाथ मांगना हमें नहीं आता,
मगर आपका दिल जरूर मांग लेंगे ।
कैसे छोड़ दु तुम्हे,प्यार करता हूँ तुमसे,
बस चाहत ही नहीं,जरूरत हो तुम मेरी..
तुम्हारी एक मुस्कान से सुधर जाती है तबियत मेरी,
बताओ यार इश्क करते हो या इलाज करते हो।
खुशी दे, या गम दे दे मगर देते रहा कर,
तू उम्मीद है मेरी तेरी हर चीज अच्छी लगती है।
प्यार हमें ज्यादा जताना नहीं आता,
पर आपकी खुशी के लिए
हम खुदा से ये कायनात भी मांग लेंगे।