भारत में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होनी थी, ‘एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम’ जेसन मोमोआ स्टारर फिल्म
जेसन मोमोआ स्टारर फिल्म ‘एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम’ फिल्म को रिलीज आज 21 दिसम्बरको भारत में रोक दिया गया है। अब Aquaman 2 फिल्म अपने अंग्रेजी वर्जन के साथ भारत में रिलीज नहीं होगी। Aquaman 2 भारत में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होनी थी, लेकिन अब यह गुरुवार 21 दिसंबर को रिलीज न होकर शुक्रवार यानी 22 दिसंबर को थिएटर में दिखेगी।
Aquaman 2: 3डी और आईमैक्स 3डी में होगी रिलीज
रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म के डब वर्जन को सेंसर बोर्ड ने अभी तक नहीं देखा है, जिसके वजह से इसकी रिलीज डेट को एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है। यह बता दें कि ‘एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम’ वर्ष 2018 में आई ‘एक्वामैन’ का अगला पार्ट है, जिसे वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स ने बनाया है। भारत में यह फिल्म 3डी और आईमैक्स 3डी में रिलीज होगी।
डीसी कॉमिक्स की पहली फिल्म थी एक्वामैन
Aquaman and the Lost Kingdom: डीसी कॉमिक्स की सबसे पहली फिल्म एक्वामैन का दूसरा पार्ट है Aquaman and the Lost Kingdom । वर्ष 2018 में रिलीज हुई ‘Aquaman’ को दर्शकों ने काफी पंसद किया था। फिल्म के सभी किरदार के फैंस दीवाने हो गए थे। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने जबर्दस्त कामयाबी हासिल की थी और डीसी कॉमिक्स के प्रशंसक तभी से इसके सीक्वल के इंतजार में थे, जो जल्द ही खत्म होने वाला है।
Aquaman and the Lost Kingdom का दर्शकों को बेसब्री से है इंतजार
देखा जा रहा है कि ‘Aquaman and the Lost Kingdom की घोषणा के बाद से ही दर्शकों में इस फिल्म को लेकर एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा था। मेकर्स पुरे दुनियाभर के अपने फैंस की इच्छा को पूरा करने के लिए बिलकुल तैयार हैं। पुरे एक्शन से भरपूर इस फिल्म में जबरदस्त VFX का इस्तेमाल किया गया है। अब देखते हैं यह फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आती है।