IPL 2024: फिर दिखेगा धोनी का जलवा; सभी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट टीमों ने जारी की, देखें अब कैसी हैं सभी टीमें
आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले चेन्नई और दिल्ली जैसी टीमों के जेब में काफी पैसा है। इन कुछ टीमों ने कई बड़े नामों को रिलीज किया है।
दिल्ली ने रोवमन पॉवेल तो चेन्नई ने बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी को छोड़ दिया है।
IPL 2024: फिर दिखेगा धोनी का जलवा; सभी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट टीमों ने जारी की, अब सभी फ्रेंचाइजी 19 December 2023 को मिनी ऑक्शन में कई टीम खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी टीम पूरी करेंगी।
सबसे पहले टीम चेन्नई ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी की।
टीम चेन्नई ने बेन स्टोक्स को बाहर कर दिया।
इसके कयास पहले ही लगाए जा रहे थे।
वहीं, टीम दिल्ली ने 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया
और यह फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन में फिर से नई टीम बनाने की कोशिश करेगी।