तेरा प्यार : True Love Story | College Short Story

हेल्लो Friends मेरे  True Love story साइट Brokendiary में आपका स्वागत है! आज आपके साथ एक दिलचस्प लव स्टोरी शेयर कर रहा हूं, लव स्टोरी में बहुत मजेदार पल होता है, romantic पल होता है, जो हमें बहुत अच्छा लगता है, आप सभी कभी न कभी Love story पड़ते हैं लव स्टोरी film देखते हैं जोकि हमें बहुत Intresting लगता है, दोस्तों इस छोटी सी life में आपको भी किसी न किसी से प्यार जरूर हुआ होगा, आपकी life में भी कहीं अच्छे लम्हे आए होंगे, ऐसे ही एक Intresting लव स्टोरी है यह स्टोरी  हैदराबाद के Engineering College से जुड़ी है!

Short Romantic Love Story: तेरा मेरा प्यार

जगह(Place)-   Hyderabad (India) लड़का का नाम- राकेश, लड़की का नाम- काव्या, मेरा नाम राकेश है और यह मेरी Real Love Story है जो मैं आपको शेयर कर रहा हूं, मैं हैदराबाद के एक Engineering कॉलेज में पड़ता था, मैं पढ़ाई में अच्छा Student था!

मैं C.S.C. Branch का लड़का था मेरा कॉलेज में Admission होकर एक महीना हो गया था, बात है 2008 की, मेरे Branch में बहुत अच्छी-अच्छी सुंदर लड़कियां थी और उनमें से सबसे खूबसूरत एक लड़की थी, जिसका नाम काव्या है, मैं काव्या को पहली बार कॉलेज के बाहर Garden में देखा, काव्या बहुत ही खूबसूरत लग रही थी, मैं काव्या को देखते ही फिदा हो गया उसकी खूबसूरती.

वह दिखने में दूसरी लड़कियों से काफी अलग लग रही थी, मैं मन ही मन सोचने लगा काश ये लड़की मेरे Class की होती तो कितना अच्छा होता, फिर अचानक मेरी नजर काव्या पर थी, मैं काव्या को Follow करता हुआ College के अंदर चला गया, फिर मुझे पता चला कि काव्या मेरे ही Class में बैठती है मैं मन ही मन बहुत खुश हो रहा था!

मैं जैसे ही Class में Enter किया तब काव्या मेरी ही बेंच के बाजू में बैठी थी, मैं बहुत खुश हुआ, मैं दिव्य को Hii कहा उसने भी मुझे Hii कहा, काव्या एक महीने बाद College आना शुरू की, फिर हम दोनों का बातचीत शुरू हुआ, मैंने पूछा आज आपका कॉलेज में पहला दिन है?

काव्या- हां आज मेरा पहेला दिन है

राकेश- इतने दिन बाद कॉलेज आए?

काव्या- हां मुझे लगा अभी लोग कॉलेज नहीं आते होंगे और class भी सुरु नहीं हुआ होगा इसलिए मैं लेट से आई लेकिन तुम मेरी help करोगे….

राकेश- क्या?

काव्या- पढ़ाई के बारे में!

राकेश- बिलकुल मदद करूंगा ये भी कोई पूछने वाली बात है,

Class में हम दोनों की बातें बीच बीच में चलती रही फिर उसने पूछने लगी मुझसे की Class में क्या-क्या पढ़ाई हुआ है, मैंने Class में जो भी पढ़ाई हुआ था उन सब Topic और Chapter के बारे में बताया, इस बीच हम दोनों की बहुत सारी बातचीत हुई और कुछ ही दिनों में हम दोनों अच्छे Friends बन गए!

College love story के  सुनहरे पल- True Love

फिर इसके बाद जो हुआ वो वाकई दिलचस्प है हम दोनों हर रोज साथ में मजाक, मस्ती करने लगे थे, काव्या मेरे से Assignment Notes मंगती थी और मैं उसे Notes देता था, ओर भी कुछ कुछ चीजों की जरूरत रहती थी तो मैं उसका Help करता था!

मैं भी उससे कभी-कभी जानबूझकर बात करने के लिए पैन, पेंसिल और स्केल वगैरा मांगा करता था, जिसके चलते हम दोनों College में बहुत अच्छे Close Friends बन गए हम कॉलेज में साथ में रहते थे, कॉलेज में अधिकतर Time हम साथ में ही रहते थे, ज्यादातर हम साथ में वक्त बिताते थे और बहुत मस्ती करते थे, धीरे-धीरे हम दोनों एक दूसरे के इतने करीब आ गए कि एक दूसरे के बिना रह पाना मुस्किल होने लगा!

जिस दिन वो college नहीं आती, उस दिन मुझे बहुत सुना-सुना लगता था, बैचेनी होती.. और मैं Love story video देखता रहता.. नहीं तो लव स्टोरी किताब पढ़ता था, मैं काव्या से बहुत प्यार करने लग गया मुझे उसकी याद आती थी काव्या भी मुझे बहुत Miss करती थी, अब मेरी बेचैनी और बढ़ने लगी थी, मुझे हर पल उसी की याद आती थी कभी-कभी तो मैं उसकी याद में सो नहीं पाता, तो कभी नींद में उठ जाता था, तो कभी Imagination में देर रात तक जागता था!

तब मैं काव्या को Propose करने के बारे में सोचा मुझे डर भी लग रहा था और घबराहट भी, मेरे अंदर ही अंदर एक तरह का डर सा लगने लगा कि कुछ और न सोचे, नही तो हमारी दोस्ती भी खत्म हो जाएगी, मुझे काव्या से इतना गहरा प्यार हो गया कि मैं उसके बिना रह नहीं पा रहा था. मैं काव्या से बहुत प्यार करता था फिर मैं फैसला कर लिया  कि अब कुछ तो करना पड़ेगा!

कॉलेज लव स्टोरी के लम्हें- True Love 

फिर मैने प्रोपोज करने का फैसला किया… फिर मैं अगले ही दिन काव्या को कॉलेज के बाहर Garden में बुलाया और प्रोपोज किया, मैनें बहुत प्यार से अपने प्यार का इजहार किया मैं सामने से सीधे पोजीशन बनाकर I love you meri Jaan कहा काव्या यह सुनकर रो पड़ी, मैं सोच रहा था कुछ गलत तो नहीं हुआ|

काव्या खुशी के मारे रो पड़ी और मुझसे बोली जिस पल के लिए मैं इस खूबसूरत लम्हों का बेसब्री से इंतजार कर रही थी, वह लम्हा इतनी शिद्दत के साथ मिलेगी मुझे पता नहीं था, मैं सोच नहीं सकती कि तुमसे कितना प्यार करती हूं, क्योंकि काव्या भी मुझसे बहुत प्यार करती थी लेकिन वह अपनी Feelings को मेरे साथ जाहिर नहीं करती थी!

हम दोनों उस दिन बहुत खुश थे, हम दोनों एक हो गए यही हमारी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी है,फिर हम जिंदगी के अच्छे लम्हों को Enjoy करने लगे, हम College से कभी-कभी बंक मारते थे, काव्या के साथ कॉलेज से बंक मारके कभी Love story फिल्म देखते , तो कभी Videos देखते थे!

कॉलेज से बंक मारना बड़ा मजा आता था हम College से निकल कर कभी घूमने जाते थे, तो कभी जंगल, क्योंकि कॉलेज के रास्ते में कहीं सारे जंगल भी है हैदराबाद के अधिकतर कॉलेज सिटी के बाहर है! कभी रोड के किनारे नारियल  पानी पीते थे, तो कभी पानी पूरी और कभी-कभी भुट्टा भी मिलता था!

रोमांस लव स्टोरी के हसीन लम्हें- Short True love

हम दोनो साथ में जिंदगी के सबसे हसीन लम्हों को Enjoy किए, और बहुत मजे किए! कॉलेज खतम होने वाली थी, और हमे अलग होना था, ये सोच कर मुझे बोहोत टेंशन होने लगी थी दिव्य भी काफी टेंशन में रहने लगी थी, हमलोग अपनी फैमिली को शादी के लिए बोल भी नहीं सकते थे क्योंकि हम अभी कोई जॉब नहीं कर रहे थे,

फिर मैने हैदराबाद में ही एक जॉब करने लगा, कंपनी काफी बड़ी थी, इस वजह से मुझे सैलरी भी अच्छी खासी मिल रही थी, लगभग एक साल काम करने के बाद मैं अपने घर में दिव्य के बारे में बताया और मेरी फैमिली ने भी हां कर दिया, मैने दिव्य को तुरंत कॉल किया और मिलने के लिए बुलाया,

दिव्य ने आते ही मुझे पूछी, क्या बात है इतनी जल्दी जल्दी क्यों बुलाया मुझे तुम्हे पता है कितना काम मेरे घर में अभी, ये सुन कर मैं हंसने लगा और बोला अब अपने घर के काम को रहने दो और मेरी मां के कामों में हांथ बटाने का टाइम आ गया है। दिव्य ये सुन कर बोली पहेलियां मत बुझाओ जो बोलना है सीधे सीधे बोलो, मैने दिव्य को बताया कि मेरे घर वाले हमारी शादी के लिए मान गए है

दिव्य ये सुन कर जोर जोर से रोने लगी और मेरे गले से आ लगी, और बोली i love you मेरे हीरो। कुछ दिन बाद हम दोनो ने शादी कर ली और हम दोनो अपनी लाइफ में बोहोत खुश है।

Leave a Comment