मनुष्य जीवन को बेहतर बनाने के लिए Life Quotes in Hindi अरगर इन्सान चाहे तो अपनी जिंदगी में कुछ भी कर सकता है, इन्सान के लिए कुछ बी करना नामुमकिन नहीं है, लेकिन मनुष्य को ये पता नहीं है की उनके अन्दर कितनी शक्तियां छुपी है, और अगर मनुष्य उन शक्तियों को पहचान ले तो असंभव चीज को भी संभव कर सकते है, लेकिन कुछ लोग अपनी शक्ति को न पहचान कर खुद पर विश्वास खो देतें है और ओ अपनी जिंदगी में पीछे रह जाते है, जिंदगी से जुड़े कुछ Life Quotes जो आपकी जिंदगी बदलने में मदद करेगी… धन्यवाद्
ब्याज भले दो प्रतिशत ज्यादा देना पड़े, पर उधार अपनों से कभी मत लेना…!
हवा में सुनी हुई बातों पर कभी बरोसा मत करना, कान के कच्चे लोग अक्शर सच्चे रिश्ते खो देते है…!
Life Quotes in Hindi – सबसे प्रेरणादायक लाइफ कोट्स
खुद को ख़त्म भी कर दोगे तो भी, दुनियां आपसे खुस नहीं होगी…!
लौट कर नहीं मिलूँगा दुबारा, जरा सोच समझ कर खोना मुझे…!
गुस्सा एक माचिस की तीली की तरह है, जो दूसरों से पहले खुद को जलती है…!
किसी को कुछ कहने से पहले, एक बार जरुर सोच लेना, अगर वही शब्द कोई आपसे कहे, तो आपको कैषा महसूस होगा…!
कुछ लोग अपनी अकड की वजह से कीमती रिश्ते खो देतें है, और कुछ लोग बचाते-बचाते अपनी कदर खो देतें है…!
क्या दौर है ये साहब, इन्शान जीना भूल कर जिन्दा रहने का शुक्र मना रहे है…!
किरदार निभा रहे है हम जिंदगी के, वैसे हम कलाकार नहीं है…!
समय और समझ दोनों एक साथ बस किस्मत वालों को ही मिलती है, क्योकि अक्सर समय पर समझ नहीं आती और समझ आने पर समय निकल जाता है…!
श्रेष्ठ वही है जिसमे दृढ़ता हो पर जिद नहीं, वाणी हो पर कूट नहीं, दया हो पर कमजोरी नहीं, ज्ञान हो पर अहंकारी नहीं…!
गलत… जिंदगी में हम कितने सही और कितने गलत है, ये शिर्फ़ दो ही शक्स जानते है, परमात्मा, और अपनी अंतरआत्मा…!
रिश्तों की कदर करनी हैं तो वक़्त रहते कर लीजिये, बाद में सूखे पेड़ को पानी देकर हरियाली की उम्मीद करना बेकार है…!
यूँ तो कोई सबूत नहीं है कि कौन किसका क्या है, ये दिल के रिश्ते तो बस यकीन से चलते है…!
समय मत बर्बाद करना दिखावे में वरना जिंदगी बितानी पड़ेगी पछतावे में…!
बहुत छोटी सी मगर बहुत सच्ची बात है, आपका स्वभाव ही आपका भविष्य है…!
जिन रिश्तों को आपकी मौजूदगी से परहेज़ होने लगे, वहाँ से मुस्कुराकर चले जाना ही बेहतर होता है…!
खुद को खत्म भी कर दोगे तो भी दुनिया आपसे खुश नहीं होगी…!
बीते हुए कल का अफसोस और आने वाले कल की चिंता, दो ऐसे चोर हैं, जो हमारे आज की खूबसूरती को चुरा लेते है…!
शौक पालने की उम्र में जो सब्र करना सीख गया, जिन्दगी की आधी जंग वो ऐसे ही जीत गया…!
झूठ किसी भी संबंध का अंत करने में अहम भूमिका निभाता है क्योंकि सच आज नहीं तो कल सामने आ ही जाता है…!
जैसे जैसे आपका नाम ऊँचा होता है, वैसे वैसे शांत रहना सीखिए क्योंकि आवाज हमेशा सिक्के ही करते है, नोटों को कभी बजते नहीं देखा..
Two Line Life Quotes in Hindi: Motivational Quotes | जिंदगी का एहसास
जिंदगी की हर ठोकर ये अहसास दिलाती है कि रब के सिवा हमारा कोई नहीं..!
तारीफ़ करने वाले बेशक आपको पहचानते होंगे.. मगर फिक्र करने वालों को आपको ही पहचानना होगा..!
सफल होते ही दुनियां आपके भीतर अनेक खूबियां ढूंढ लेती है..!! और असफल होते ही हजार कमियां..!
I Need A Break From Reality
जिंदगी का सारा खेल तो वक्त रचता है.. इंसान तो सिर्फ अपना किरदार निभाता है…!
आज की हकीकत यही है कि सुन लिया तो सुलझ गए और सुना दिया तो उलझ गए..!
अपना वो होता है जिसके साथ बातें खुलकर की जा सके.. ना की संभल कर..!
जब अक्ल पर पर्दा पड़ता है.. तो सबसे पहले समझाने वाला ही बुरा लगता है…!
वक़्त सभी को मिलता है जिंदगी बदलने के लिए.. पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती.. वक़्त बदलने के लिए..!
गलती पर साथ छोड़ने वाले तो बहुत मिलते है.. पर गलती पर समझा कर साथ निभाने वाले बहुत कम..!
जब लगने लगे जिंदगी में अब कुछ नहीं रखा.. समझ लेना बेहतर जिंदगी.. अब आने वाली है..!
हमारे जीवन में एक समय ऐसा भी आता है जब हमें यह तय करना होता है कि हमें पन्ना पलटना है या किताब बंध करनी है..!
इंसानों की फितरत हैं ना मिले तो सब्र नहीं करते.. और मिल जाये तो कदर नहीं करते..!
जब नाराज़गी किसी अपने से होती है; तो इंसान चिल्लाता नहीं.. रो देता है..!
आपका समय सीमित है, इसलिए इसे किसी और की जिंदगी जी कर व्यर्थ मत करो…!
आपकी खराब परिस्थिति में जो साथ दे… कम से कम… . उसकी हमेशा इज्जत करना..!
अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें क्योंकि हम ज्यादातर भावनाओं में बहकर ही.. अपने राज दूसरों को बता देते है..!
जिद होनी चाहिए कुछ हासिल करने की वरना उम्मीद लगाकर तो | हर कोई बैठा है..!
समय जब ख़राब चल रहा हो तो लोग हाथ नहीं ग़लतियाँ पकड़ते है..!
परायों को अपना बनाना सबसे आसान होता है लेकिन अपनों को अपना बनाये रखना.. बहुत ही मुश्किल..!
छाता और दिमाग तभी काम करते है.. जब वो खुले हो.. बंद होने पर दोनों बोझ लगते है..!
कभी कभी इंसान गलत नहीं होता परंतु उसकी परिस्थिति उसे गलत साबित कर देती है..!
किसी की किस्मत अच्छी है बोलने से पहले.. एक बार उसके पीछे की मेहनत ज़रूर देख लेना..!
बरसों तक अपनी ख़्वाहिशों और अरमानो को दबाते रहे आज जब अपनी खुशी के लिए जीने लगे तो ख़ुद अपने ही शक करते है कि कही हमें कुछ हो तो नहीं गया…!
जिस दरवाजे पर कदर ना हो.. उस दरवाजे को बार-बार खटखटाया नहीं करते..!
तकलीफ अकेलेपन से नहीं,
अंदर के शोर से हैं.
इरादे मेरे हमेशा साफ़ होते हैं,
इसलिए कई लोग मेरे खिलाफ होते हैं.
सपने वह नहीं जो आप नींद में देखते हैं,
यह तो एक ऐसी चीज़ हैं जो आपको
नींद ही नहीं आने देती.!
स्कूल तो बचपन में जाते थे,
अब तो बस जिंदगी सिखाती हैं.
दुनिया का उसूल हैं,
जबतक काम हैं तबतक तेरा नाम हैं,
वरना दूर से सलाम हैं.
कुछ इसलिए भी पसंद आते हैं,
सच बोलने वाले लोग,
की वो खुद टूट जाते है,
मगर किसी का दिल टूटने नहीं देते.
ऐसा कौन हैं,
जिसके साथ आप अगले जन्म में भी
वही रिश्ता रखना चाहोगे,
जो इस जन्म में था.
भरोसा जितना कीमती होता हैं,
धोखा उतना ही महंगा हो जाता हैं.
खूबसूरत सा वो पल था,
पर क्या करे वो कल था.
दो बातों की गिनती करना छोड़ दे,
खुद का दुःख और दूसरों का सुख,
जिंदगी आसान हो जाएगी.
ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,
अक्सर बाजी घुमा देते है.
दीवारें मेरे संग रोती रही,
और लोग समझे कि मकान कच्चा है.
वो अपने ही होते है,
जो लफ्जों से मार देते हैं.
चमक सबको नज़र आती है,
अँधेरा कोई नहीं देख पाता.
रूह से जुड़े रिश्तों पर
फरिश्तों के पहरे होते है,
कोशिशें कर लो तोड़ने की
ये और भी गहरे होते हैं.
ज़िन्दगी ने सीखा दिया है अकेले जीना,
पर पता नहीं क्यों दिल हर बार,
लोगों के झांसे में आ जाता है.
कमाल का ताना दिया आज मंदिर में भगवान ने,
मांगने ही आते हो कभी मिलने भी आया करो.
Sad Life Quotes in Hindi: जिंदगी के पल
ज़िन्दगी में एक बात तो तय है,
कि तय कुछ भी नही हैं.
कोई याद नहीं करता,
जब तक मैं खुद न ककोईरुँ याद,
ऐसी हालत में कैसे कह दू,
कि मेरे अपने बहुत हैं.
जब दर्द और कड़वी बोली,
दोनों सहन होने लगे,
तो समझ लेना जीना आ गया.
किसी को उजाड़ कर बसे तो क्या बसे,
किसी को रुलाकर हंसे तो क्या हंसे.
बच्चे को उपहार ना दिया जाए,
तो वह कुछ ही समय रोयेगा,
मगर संस्कार ना दिए जाए,
तो वह जीवन भर रोयेगा.
किताबों की एहमियत
अपनी जगह है जनाब,
सबको वही याद रहता है,
जो वक्त और लोग सिखाते है.
ख्वाब तो सब मीठे देखे थे,
ताज्जुब है.
आँखों का पानी खारा कैसे हो गया.
जिसके साथ आप हस सकते हो,
उसके साथ आप पूरा दिन बिता सकते हो,
लेकिन जिसके सामने आप रो सकते हो,
उसके साथ आप पूरी जिंदगी बिता सकते हो.
शक ना कर मेरी हिम्मत पर,
मैं ख्वाब बुन लेता हूँ,
टूटे धागों को जोड़कर.
जब भी जीवन में मुश्किल घड़ी आती है,
तो कायर पीछे हट जाता है,
और मेहनती डट जाता है.
एक और ईट गिर गई दीवार-ए-जिंदगी से,
नादान कह रहे हैं नया साल मुबारक हो.
यहाँ रोटी नहीं उम्मीद सब को
ज़िन्दा रखती है,
जो सड़को पर भी सोते हैं,
सिरहाने ख्वाब रखते है.
हमे अपनी ज़िन्दगी जीतना सीखना चाहिये,
क्योंकि हम एक दिन मौत से तो हार ही जायेगे.
अजीब सिलसिला है ये जिंदगी का,
कोई भरोसे के लिए रोया,
कोई भरोसा करके रोया.
उम्मीदों से बंधा,
एक जिद्दी परिंदा है इंसान,
जो घायल भी उम्मीदों से है,
और ज़िन्दा भी उम्मीदों पर हैं.
जो लोग अंदर से मर जाते हैं,
अक्सर वही दूसरों को जीना सिखाते हैं.
मिली थी जिंदगी
किसी के काम आने के लिए,
पर वक़्त बीत रहा है,
कागज़ के टुकड़े कमाने के लिए.
अगर जीवन में जंग अपनो से हो
तो उसे हार जाना चाहिये,
क्योंकि ज़िन्दगी में कुछ रिश्ते
बहुत अनमोल होते हैं.
रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं,
जिंदगी के सफर में,
मंजिले तो वही हैं,
जहाँ ख्वाहिशें थम जाएं.
जैसे जैसे उम्र गुज़रती हैं,
एहसास होने लगता हैं,
माँ बाप हर चीज़ के बारे में सही कहते थे.
इस जीवन में रूपये की कीमत कितनी भी गिर जाये,
पर कभी इतनी नही गिर सकती,
जितना इंसान रूपये के लिए गिर जाता है.
ना जाने कैसे परखता है,
मुझे मेरा खुदा,
इम्तिहान भी सख्त लेता है,
और मुझे हारने भी नहीं देता.
चेहरे अक्सर झूठ भी बोला करते हैं,
रिश्तों की हकीकत वक़्त पर पता चलती हैं.
मेरे शब्दों को इतने गौर से
मत पढ़ा कीजिए जनाब,
थोड़ा कुछ भी याद रह गया तो,
मुझे भुला नहीं पाओगे.
Positive Life Quotes in Hindi: जिंदगी की अच्छी सुरुवात
मिलो कभी चाय पर, फिर क़िस्से बुनेंगे,
तुम ख़ामोशी से कहना, हम चुपके सुनेंगे.
खाना तलाशते कचरे में
जाहिर मज़बूरी करते हैं,
मैं उस देश का वासी हु
जहाँ बच्चे मजदूरी करते हैं.
जिंदगी एक मिनट में नही बदलती,
पर एक मिनट में लिया गया
फैसला ज़िन्दगी बदल देता है.
रुतबा तो खामोशियों का होता है,
अल्फाज का क्या?
वो तो बदल जाते हैं,
अक्सर हालात देखकर.
कुछ पल बैठा करो माँ बाप के पास,
हर चीज़ नहीं मिलती मोबाईल के पास.
जीवन में जो लोग आपसे दूर होना चाहते हैं,
वो लोग सारा दोष हालात पर डाल देते हैं.
न जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है,
इंसान खामोश हैं,
और ऑनलाइन कितना शोर है.
कसूर तो बहुत किये है ज़िन्दगी में,
पर सजा वहाँ मिली जहाँ बेकसूर थे.
हम खुद से बिछड़े हुए लोग है,
तुमसे क्या मिल पाएंगे.
आईना तू बता,
क्यों न तुझे तमाशा कहूँ,
हर आदमी ठहरता है जहाँ तू खड़ा हुआ.
जीवन में हमेशा इंतज़ार ही नही करना चाहिए,
क्योंकि सही वक्त कभी नही आता उसे लाना पड़ता है.
किसी की क़दर करनी हैं तो,
उसके जीते जी करो,
मरने पर तो नफरत करने वाले भी कह देते हैं,
“बंदा बहोत अच्छा था”
रब से और माँ-बाप से दूर रह कर,
इंसान हमेशा परेशान रहता हैं.
नदी के किनारे पर खड़े रहने से नदी पार नही होती,
आपको उसे पार करने के लिए उसके अंदर जाना पड़ता है.
Real Life Quotes in Hindi: सच्ची जिंदगी
इतवार में भी कुछ यूँ हो गयी है मिलावट,
छुट्टी तो दिखती है,
पर सुकून नजर नहीं आता.
आखिर क्यों रिश्तों की गलियां इतनी तंग हैं,
शुरआत कौन करे यही सोच कर बात बंद है.
दुनिया का सबसे मुश्किल काम,
अपनों में अपनों को ढूंढ़ना.
कुछ रिश्तों के नाम नहीं होते,
कुछ रिश्ते नाम के ही होते हैं.
मैंने अपनी जिंदगी में,
सारे महंगे सबक,
सस्ते लोगों से ही सीखे हैं.
जीवन में गिरना भी अच्छा है,
इससे औकात का पता चलता है,
जब हाथ बढ़ते है उठाने को,
तब अपनों का पता चलता है.
रो रो कर ढूंढा करोगे एक दिन,
मेरे जैसे तंग करने वाले को,
चले जाएंगे हम एक दिन,
किसी खूबसूरत कफ़न का नसीब बनकर.
हजारों ख्वाब टूटते है,
तब कहीं एक सुबह होती है.
आप अपने जीवन में जब तक कमाओ,
जब तक महंगी चीजे सस्ती न लगने लगे.
ज़िन्दगी की सबसे बड़ी खुशनसीबी ये हैं की,
जब हम रूठ जाये तो कोई मनाने वाला हो.
रिश्तों की लाश लिए घूमते हैं,
हम खुद में शमशान लिए घूमते हैं.
खामोशियां बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते हैं.
रिश्ता जो भी हो,
मज़बूत होना चाहिए,
मजबूर नहीं.
कुछ मजबूत रिश्तें,
बड़ी ख़ामोशी से बिखर जाते हैं.
जो इंसान यह कहता है
मैंने जीवन में कभी गलती नही की,
तब समझ लेना की उस इंसान ने
कभी कुछ नया करने की कोशिश ही नही की.
ख्वाहिशें कम हो तो,
पत्थरों पर भी नींद आ जाती है,
वरना मखमल का बिस्तर भी चुभता है.
New Life Quotes in Hindi: जिंदगी की नई सुरुवात
हम क्या हैं वो सिर्फ हम जानते हैं,
लोग सिर्फ हमारे बारे में अंदाजा ही
लगा सकते हैं.
जीवन में कोई भी काम जब तक कठिन लगता है,
जब तक उसे करने के लिए आप अपना कदम नही बढ़ाते.
कौन कहता है तन्हाईया अच्छी नहीं होती,
ये खुद से मिलने का बड़ा हसीन मौका देती है.
कतार में खड़े है खरीदने वाले,
शुक्र है मुस्कान नहीं बिकती.
सारी उम्र बस एक ही सबक याद रखना,
दोस्ती और दुआ में बस नियत साफ़ रखना.
किसी ने क्या खूब कहा हैं,
अकड़ तो सब में होती हैं,
झुकता वही हैं,
जिसे रिश्तों की फ़िक्र होती हैं.
दिल से ज्यादा महफूज जगह नहीं है दुनिया में,
मगर सबसे ज्यादा लोग लापता भी यहीं से होते है.
जीवन में कभी भी अपने रहस्य
किसी अन्य व्यक्ति को नही बताना चाहिये,
क्योंकि ये आपके लिए भारी मुसीबत बन सकती है.
चंद रातों के ख्वाब
उम्र भर की नींद मांगते है.
जिस दिन आपको पता चलेगा के,
नेकी करने से मन को शांति मिलती हैं,
उस दिन आप बुरा काम करना छोड़ देंगे.
Life Quotes Images: Instagram Quotes in Hindi
हमे जीवन में कभी गुजरी बातो को नही सोचना चाहिए,
और न ही आने वाले कल के बारे में
सोच कर परेशान होना चाहिए,
जो आज है बस उसी पल में खुश रहना चाहिए.
माफ़ी मांगने का यह मतलब नहीं है की,
कौन गलत है कौन सही,
असली मतलब यह है की,
हम उस रिश्ते को खोना ही नहीं चाहते.
कभी कभी हम किसी के लिए
उतना जरुरी भी नहीं होते,
जितना हम सोच लेते हैं.
हर एक चीज़ की कीमत लगते देखा हैं,
इंसान छोड़ो भगवान को भी बिकते देखा है.
चरित्र अगर कपड़ों से तय होता,
तो कपड़ों की दुकान मंदिर कहलाती.
जो इंसान हार के डर से कभी आगे नही बढ़ता,
वो इंसान जीवन में कभी कामयाब नही हो सकता.
हम खुद को बरगद बनाकर
ज़माने भर को छाँव बांटते रहे,
मेरे अपने ही हर दिन
मुझको थोड़ा-थोड़ा काटते रहे.
जीवन में कभी आपको किसी चीज से डर लगे,
तो उसे कभी अपने ऊपर हावी मत होने दो,
बल्कि उस पर हमला करके उसे खत्म कर दो.
किसने चलाया ये,
तोहफे लेने-देने का रिवाज,
गरीब आदमी मिलने-जुलने से भी डरता हैं.
मजबूत होने में मजा ही तब हैं,
जब सारी दुनिया कमजोर करने पर तुली हो.
छोटी सी जिंदगी है,
किस किस को खुश करें साहब,
जलाते हैं गर चिराग़,
तो अँधेरे बुरा मान जाते हैं.
ज़िन्दगी में ये मायने नही रखता कि
आपने ज़िन्दगी को कितना जिया,
बल्कि मायने ये रखता है कि
आप ज़िन्दगी में कितना खुश रहे.
अपनी औलाद के चेहरे पे चमक लाते हुए,
झुर्रियां माँ बाप के चेहरे पे उभर आती हैं.
उनसे मत डरिये जो बहस करते हैं,
बल्कि उनसे डरिये जो छल करते हैं.
हमे अपनी ज़िन्दगी में नकारात्मक सोच को
तुरन्त बदल लेना चाहिए,
जब आपकी सोच सकारात्मक होगी
तभी आपको कामयाबी मिलना शुरू होगी.
इंतज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है.
मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो,
कि सफलता शोर मचा दें.
जितने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते,
बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं.
आप तब तक नहीं हार सकतें,
जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते.
किसी को हरा देना बहुत ही आसान है,
लेकिन किसी को जीतना बहुत ही मुश्किल.
यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो,
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं.
जीतने का असली मज़ा तो तब है,
जब सब आपके हारने का इंतज़ार कर रहे हो.
सफलता के लिए किसी भी ख़ास समय का
इंतज़ार मत करो, बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनालो.
मिट्टी का मटका और परिवार की क़ीमत,
सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है,
तोड़ने वाले को नहीं.
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है,
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है.
मैदान में हारा हुआ इंसान फिर भी जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता.
एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद,
दूसरा सपना देखने के हौसले को ज़िन्दगी कहते हैं.
गिरने पर भी हर बार उठ जाना और,
दुबारा कोशिश करना ही असली जीत है.
कमज़ोर तब रूकते है, जब वे थक जाते हैं,
और विजेता तब रूकते जब वे जीत जाते हैं.
कामयाब होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है !
लोग तो पीछे तब आते हैं जब आप कामयाब होने लगते हैं.
खुद की तरक्की में इतना वक़्त लगा दो !
कि किसी दूसरे की बुराई करने का वक़्त न मिले.
सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप !
नदी पार नहीं कर सकतें.
परिस्थितियां विपरीत हो तो कुछ लोग टूट जाते हैं,
और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं.
निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को न छोड़े,
क्योंकि लक्ष्य प्राप्त होते ही
निंदा करने वालो की राय बदल जाती है.
जिस-जिस पर इस दुनिया ने हँसा है,
उस-उस ने इतिहास रचा है.
किस्मत मौका देती है,
लेकिन मेहनत सबको चौंका देती है.
ज़िन्दगी एक खेल है,
ये आपको तय करना है,
आपको खेल बनना है या खिलाड़ी.
अगर ज़िन्दगी में कुछ पाना है तो,
अपने तरीक़े बदलो इरादे नहीं.
लाखो किलोमीटर की यात्रा,
एक कदम से ही शुरू होती है.
आदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता,
उसकी कहानी बड़ी होनी चाहिए.
नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते हैं,
और कामयाब लोग अपने फैसले से पूरी दुनिया बदल देते हैं.
अगर कुछ करना है तो भीड़ से हटकर चलो,
भीड़ साहस तो देती है पर पहचान छीन लेती है.
काम ऐसा करो की नाम हो जाए,
या फिर नाम ऐसा करो कि सुनते ही काम हो जाए.
अगर लोग आपके सपनो पर नहीं हस रहे हैं,
तो समझ जाना आपके सपने बहुत छोटे हैं.
देर से बनो पर ज़रूर कुछ बनो,
क्योंकि वक़्त के साथ लोग खैरियत नहीं हैसियत पूछते हैं.
अपनापन छलके जिसकी आँखों में,
ऐसा कोई एक ही मिलता है लाखो में.
कोई भी लक्ष्य इंसान के संघर्ष से बड़ा नहीं,
हारा वही जो लड़ा नहीं.
जो रिश्ते गहरे होते हैं,
वो अपनापन का शोर नहीं मचाते.
ये मत सोचना के आस छोड़ दी है,
बस अब मैंने तेरी तलाश छोड़ दी है.
अंदाजे से न नापिये किसी इंसान की हस्ती,
ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे हुआ करते हैं.
अब मत खोलना,
मेरी ज़िन्दगी की पुरानी किताबो को,
जो था वो मैं रहा नहीं,
जो हूँ वो किसी को पता नहीं.
कलह पर विजय पाने के लिए,
मौन से बड़ा कोई शस्त्र नहीं है.
जो लोग अपने जीवन में
बहुत जल्दी गुस्सा करते हैं,
वो लोग वास्तव में दिल के
बड़े सच्चे होते हैं.
मुस्कुराते इंसान की कभी जेबें टटोलना,
हो सकता है उसका रुमाल गिला मिले.
आदमी अच्छा था,
यह सुनने के लिए,
आपको मरना पड़ता है.
हद से बढ़ जाए ताल्लुक तो गम मिलते हैं,
हम इसी वास्ते हर शख्स से कम मिलते हैं.
मुझे बहुत कुछ पढ़ना है,
कुछ किताबें, कुछ लोग, कुछ आँखें.
जिंदगी एक सफ़र है सुहाना,
यहाँ कल क्या हो किसने जाना.
जिंदगी एक दरिया है,
कोई भी इसे पार नहीं कर सकता,
बस तैरते रहना सीखो.
हर मंजिल की एक पहचान होती है,
और हर सफर की एक कहानी.
यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार है,
तो सफलता आपकी गुलाम हो जाएगी.
जीवन उनके लिए है जो डरने के
बजाय सीखने को तैयार रहते हैं.
तरक्की होगी तो गिराने वाले भी होंगे,
तुम तैयार रहना आजमाने वाले भी होंगे.
FAQ:-
5 अच्छे विचार क्या हैं?
- किसी को कुछ कहने से पहले, एक बार जरुर सोच लेना, अगर वही शब्द कोई आपसे कहे, तो आपको कैषा महसूस होगा…!
- कुछ लोग अपनी अकड की वजह से कीमती रिश्ते खो देतें है, और कुछ लोग बचाते-बचाते अपनी कदर खो देतें है…!
- क्या दौर है ये साहब, इन्शान जीना भूल कर जिन्दा रहने का शुक्र मना रहे है…!
- किरदार निभा रहे है हम जिंदगी के, वैसे हम कलाकार नहीं है…!
- समय और समझ दोनों एक साथ बस किस्मत वालों को ही मिलती है, क्योकि अक्सर समय पर समझ नहीं आती और समझ आने पर समय निकल जाता है…!
सबसे प्रेरणादायक संदेश क्या है?
“जीवन की सबसे बड़ी सफलता वह है जब हम अपने सपनों की पुर्ति के लिए संकल्पित रहते हैं, अपने असफलताओं से सीखते हैं, और दूसरों को सहारा देने के लिए तैयार रहते हैं। सफलता में नहीं, बल्कि सही दिशा में प्रयास करने में ही असली जीवन की मिठास छुपी होती है।”
बेस्ट मोटिवेशनल लाइन क्या है?
- ब्याज भले दो प्रतिशत ज्यादा देना पड़े, पर उधार अपनों से कभी मत लेना…!
- हवा में सुनी हुई बातों पर कभी बरोसा मत करना, कान के कच्चे लोग अक्शर सच्चे रिश्ते खो देते है…!
- खुद को ख़त्म भी कर डोज तो भी, दुनियां आपसे खुस नहीं होगी…!
- लौट कर नहीं मिलूँगा दुबारा, जरा सोच समझ कर खोना मुझे…!
- गुस्सा एक माचिस की तीली की तरह है, जो दूसरों से पहले खुद को जलती है…!
एक लाइन में सफलता क्या है?
सफलता व्यक्ति के मानवीय और व्यावसायिक लक्ष्यों की प्राप्ति में संतुलन और सुख की अद्भुती स्थिति है।
जीवन में सबसे अनमोल चीज क्या है?
जीवन में सबसे अनमोल चीज व्यक्ति का समय है। समय एक ऐसा अद्वितीय संसाधन है जो कभी फिर वापस नहीं आता। यह व्यक्ति की क्षमता को सीमित करता है, और उसे अपने जीवन की दिशा में उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित करता है जो सबसे महत्वपूर्ण हैं।
इसके अलावा, प्यार और संबंध, अच्छे स्वास्थ्य, शिक्षा, और आत्म-समर्पण भी जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण हो सकते हैं। यह सभी तत्व जीवन को सार्थक और समृद्धि भरा बनाने में सहायक हो सकते हैं। हर व्यक्ति अपनी दृष्टि को आधारित करके और अपने मूल्यों के साथ मेल कराकर सबसे अनमोल चीजों को पहचान सकता है।
3 thoughts on “अनमोल जीवन के अनमोल विचार : 1200+ Life Quotes in Hindi”