Top 100+ Heart Touching Love Quotes in Hindi, Love Shayari 2 Line

Romantic love quotes romantic love quotes for him feeling love quotes romantic love quotes for her very short love quotes for him short romantic love quotes romantic love quotes for girlfriend deep love quotes for him deep love quotes for her love quotes romantic love quotes in hindi

सच्चे प्यार की कोई उम्र नहीं होती, Love Quotes प्यार एक ऐसी चीज है जिसे जताने की जरूरत नहीं होती, बल्कि यह आंखों से अपने आप बयां हो जाता है। ऐसे में जब कोई प्यार में होता है तो वह अपनी बातें खूबसूरत शब्दों और मैसेज में लिखता है.

Very Short Love Quotes for Him, True Love Shayari

Love Quotes प्रेम और रिश्तों से संबंधित गहरी भावनाओं और संवेदनाओं को व्यक्त करने में अविश्वसनीय रूप से शक्तिशाली हो सकते हैं। वे अक्सर प्यार के सार को संक्षिप्त और गहन तरीके से पकड़ते हैं, जिससे वे रोमांटिक इशारों, शादी की शपथ, सोशल मीडिया कैप्शन और बहुत कुछ जैसे विभिन्न उद्देश्यों के लिए लोकप्रिय हो जाते हैं।

एक पुरुष सारा संसार जीत लेता है, यदि एक सभ्य और हर परिस्थिति में उसका साथ देने वाली स्त्री उसके साथ हो..!

romantic love quotes in hindi

चले खूबसूरत गुनाह करले साथ दो पल का सही इश्क बेपनाह कर ले..!

short romantic love quotes

मर्द का चरित्र ऐसा होना चाहिए कि…. अँधेरे कमरे में भी एक लड़की उसके साथ सुरक्षित महसूस करे..!

एक तेरे लिए मेरे पास,

उम्र भर का प्यार,

जिंदगी भर की फिक्र और,

अंतिम साँस तक मेरे रोम रोम में तेरे होने का भाव है..!

इन्हें भी पढ़ें:- Best 80+ Sad Quotes in Hindi for Instagram

True Love Quotes in Hindi, Love Shayari Hindi

आपकी खुबसूरती का कोई जवाब नहीं, इसे शब्दों में बयां करना आसान नहीं..!

सच्चा प्यार किसी भूत की तरह होता है, बातें तो सब करते हैं देखा किसी ने नहीं..!

अगर मुझसे कोई पूछे फूल कैसे खिलते है, तो मैं उसको तेरे हँसने का किस्सा सुनाऊँगा..!

हजारों की क्या लाखों की भीड़ के सामने झुकने के लिए तैयार हूं तेरे लिए..!

इन्हें भी पढ़ें:- Best 50+ Instagram Shayari for Love: Romantic Shayari in Hindi

Best Love Quotes, Romantic Boyfriend Love Shayari

होशवालों को खबर क्या बेखुदी क्या चीज है, इश्क कीजिये फिर समझिये, जिन्दगी क्या चीज हैं..!

करते क्यों हो इतना परेशान हमें, पर क्या एक तुम ही तो हो जान मेरी..!

गलती पर साथ छोड़ने वाले तो बहुत मिलते है पर, गलती पर समझा कर साथ निभाने वाले बहुत कम मिलते हैं..!

किस्मत वालों को मिलती हैं ऐसी मोहब्बत…
जो वक़्त भी दें, प्यार भी दे, और ख्याल भी रखें..!

कुछ तो सोचा होगा क़िस्मत ने तेरे मेरे बारे में वरना इतनी बड़ी दुनिया में तुमसे ही मोहब्बत क्यूं होती..!

इन्हें भी पढ़ें:- Top 50+ English Quotes for Instagram

Short Love Quotes for Her, Love Shayari 2 Line

एक हसरत थी कि कभी वो भी हमे मनाये, पर ये कम्ब्खत दिल कभी उनसे रूठा ही नहीं..!

ना कर याद अपनी हद में रह ऐ दिल, वो बड़े लोग है अपनी मर्जी से याद करते है..!

हमेशा अकेले रहने के लिए तैयार रहो, क्योंकि लोग अचानक बदल जाते हैं..!

इन्हें भी पढ़ें:-

Instagram Love Quotes, Shayari Love

वैसे तो हर कोई प्यार करता है,

मगर एक सच्चे प्यार की अहमियत वही जानता है,

जिसने प्यार तो किया मगर उसे उसका प्यार नहीं मिला..!

एक तुम ही हो जिस से हम, दिल की हर बात कर लेते है…..!!

बड़ी बरकत है तेरे इश्क़ में, जब से हुआ है बढ़ता ही जा रहा है….!!

इतना डरते हो तो क्यों किसी पर मरते हो, घर वाले नहीं मानेंगे तो इश्क़ ही क्यों करते हो !!

इन्हें भी पढ़ें:-

Self Love Quotes in Hindi, Instagram Shayari

मेरी हर खुशी का रास्ता तुमसे होकर गुजरता है, अब ये मत पूछना मेरे क्या लगते हो तुम…!!

भूल गये हैं आज वो लोग भी हमें, जो कभी कहते थे कि हम कभी तुम्हें खोना नहीं चाहते…!!

फुर्सत में याद कर लेते थे वो हमें और, हम खुद को खास समझ बैठे…!!

सिर्फ Message पढ़ना इश्क़ नहीं, जवाब देने की तलब मोहब्बत हैं….!!

इन्हें भी पढ़ें:-

Heart Touching Sad Love Quotes, Instagram Shayari Sad

वो बिलकुल ठीक है अपनी जगह, बस हम ही ज़रूरत से ज़्यादा उम्मीद कर बैठे…!!

समझ जाते वो अगर हमारी चाहत को तो हम उनसे नहीं वो हमसे मोहब्बत करते…..!!

यादों की किताब उठाकर देखी मैंने, पिछले साल तुम इन दिनों मेरे थे…!!

काश ! मोहब्बत में भी चुनाव होते, गजब का भाषण देते तुम्हें पाने के लिए…..!!

इन्हें भी पढ़ें:-

Sad Love Quotes, Instagram Shayari Love

बड़े वफादार है आजकल के रिश्ते याद हम ना करे तो कोशिश वो भी नहीं करते…..!!

Busy वो नहीं है यार,

हम ही कुछ ज़्यादा free हो गए थे उनके लिए…!!

रो पड़ा वो शख़्स भी मेरी हाथों की लकीरें देखकर बोला तुझे मौत नहीं, किसी की याद मारेगी.!!

बहुत बेबस हो जाता है,

उस वक्त इंसान जब वो किसी को खो भी नहीं सकता और,

उसका कभी हो भी नहीं सकता…!!

इन्हें भी पढ़ें:-

Feeling love quotes, Short Quotes in Hindi

इश्क़ मोहब्बत क्या है मुझे नहीं मालूम, बस तुम्हारी याद आती है सीधी सी बात है…!!

कभी कभी वही इंसान आपको रूला कर रख देता है जिसकी खुशी के लिए आप कुछ भी कर सकते है…!!

गुजर जाती है यूँ ही उम्र सारी… हम किसी में किसी को ढूंढते है…!!

एक प्यारा सा सवाल…

दिल के ज्यादा करीब कौन होता है?

आँसू देने वाला या आँसू पोंछने वाला…!!

इन्हें भी पढ़ें:-

Romantic love quotes, Sad Quotes in Hindi

इतिहास गवाह है बेवड़ो को हमेशा संस्कारी पत्नी मिलती हैं..!!

तूने अच्छा ही किया मुझे ग़लत समझकर मैं भी थक गया हूं ख़ुद को साबित कर कर के..!!

जो तुमसे तुम्हे ही, गिडगिडा कर मांग रहा था,

वो लड़का लाडला था अपने घर का..!

मेरी मोहब्बत पर कभी शक मत करना,

तेरे बिना भी हम तेरे ही है..!

FAQs

Romantic love quotes for him

Romantic love quotes for her

romantic love quotes in hindi

Exit mobile version