प्यार में धोखा खाए हुए आशिक की हालत बिन पानी की मछली जैसी हो जाती है. sad love story ऐसा अक्सर मैंने किस्से कहानियों में पढ़ा है. लेकिन यह कहानी कुछ अलग है. यह कहानी है! एक ऐसे लड़के का जिसने एक लड़की से बेपनाह प्यार किया, लेकिन उसे बाद में मिला तो क्या? वही ‘फरेब और धोखे वाला प्यार’. लेकिन यह लड़का थोड़ा मानसिक स्तर पर मजबूत था. इसीलिए कुछ समय उदास रहने के बाद फिर से ठीक से रहने लगा.
लेकिन आपने ये कहावत तो आपने सुनी होगी–
“यह इश्क नहीं आसान. बस इतना समझ लीजिए कि
आग का दरिया है और डूब कर जाना है”.
दूसरा प्यार।Second Love story in Hindi
कुछ समय के बाद लड़के को फिर से एक लड़की से प्यार हो गया. इस बार लड़का लड़की के प्यार में इस कदर दीवाना हो गया, कि उसे सिर्फ एक बार देखने के लिए घंटों तक उसके ट्यूशन वाले रास्ते में खड़ा रहता था. जब कभी वो लड़की गलती से भी लड़के को देख कर मुस्कुरा देती तो वह खुशी से झूम उठता.
भला ऐसी कौन सी लड़की होगी जो इतनी मोहब्बत करने वाले लड़के से उसे प्यार नही होगा. उस लड़की को भी उस लड़के से धीरे-धीरे प्यार होने लगा था. लेकिन प्यार का इजहार करने की हिम्मत न तो कभी उस लड़के ने जुटाई और न ही कभी लड़की के कदम उसकी ओर बढ़े. काफी समय बीत जाने के पश्चात लड़के ने इजहार करने का फैसला किया. कुछ दोस्तों द्वारा दी हुई हौसले और लड़की को खो जाने के डर से उसने डरते-डरते उस लड़की से अपने मन की बात कही.
Tere Pyar mein Pagal। प्यार में पागल
लड़की भी उस लड़के को मन ही मन चाहने लगी थी. वो भी उसके मासूम से नासमझ प्यार की दीवानी हो गई थी. लेकिन लड़की ने उस रोज उसको कुछ जवाब न देकर चुप- चाप चली गई. दूसरे दिन लड़के ने उस लड़की का काफी इंतजार किया. लेकिन वह लड़की उस दिन नहीं आई. जब लड़के ने उसकी एक स्कूल फ्रेंड से उसके बारे में पता किया तो. उसकी फ्रेंड ने उसे बताया कि– “अचानक से सीने में दर्द उठने के कारण वह हॉस्पिटल में भर्ती है”.
जब लड़के को इस बात का पता चला, तो हड़बड़ाटे हुए जल्दी से हॉस्पिटल पहुंचा. लेकिन तब तक वो लड़की अपनी आखिरी सांसे गिन रही थी. लड़का दौड़कर उस लड़की के पास गया तो लड़की ने उसे एक लेटर थमा दिया. जिसको उसने पहले से अपने हाथों में पकड़ रखा था. यह पत्र उसने कुछ चंद रातों पहले ही लिखा था.
तेरा आखरी खत। Last Love latter in hindi
उस खत में उस लड़की ने लिखा था– “मैं भी तुमसे बहुत प्यार करती हूं पागल. तुम्हारे साथ जीना चाहती हूं. मरना चाहती हूं. लेकिन! आज अगर जीने की ख्वाहिश है, तो मेरे पास अब जिंदगी के कुछ चंद लम्हे ही बचे हुए है. बस कुछ चंद दिनों की मेहमान हूं मैं, इसलिए मैं तुमसे अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाई. प्यार तो मैंने भी तुमसे बेपनाह करती हूं. लेकिन मेरी सांसे तुम्हारे साथ नहीं थी. लेकिन इस पत्र के से मैं तुम्हें बताना चाहती हूं कि मेरे इस दुनियां से जाने के बाद तुम किसी अच्छी लड़की से शादी कर लेना. बस यही मेरी आखरी इच्छा है.
Aakhri mulakat। आखरी मुलाकात
लड़की के इस लेटर को पढ़ने के बाद लड़का फूट फूट कर रोने लगा और पास में पड़ी हुई एक बेंच पर लड़खड़ाते हुए बैठ गया. उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या करें. वह अपनी किस्मत पर रोए या अपनी किस्मत पर हंसे….!!!
Mera aakhri pyar। मेरी आखरी मोहब्बत
बस इतनी सी थी ये कहानी….!
Nice