ट्रंप और मस्क की ‘दोस्ती’ खाई में गिरी! लेट-नाइट होस्ट्स ने उड़ाया मज़ाक

वॉशिंगटन:
दुनिया की दो सबसे चर्चित शख्सियतें — एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप — अब आमने-सामने हैं। जहां पहले मस्क को ट्रंप का समर्थक माना जाता था, वहीं अब उनके बीच का रिश्ता एक तेज़ रफ्तार टेस्ला की तरह खाई में गिर गया है। इस राजनीतिक-टेक्नोलॉजी जगत की ‘ब्रेकअप’ स्टोरी पर अमेरिका के लेट-नाइट कॉमेडी शो जमकर मज़े ले रहे हैं।

सबसे पहले जिमी फॉलन ने अपने शो में तंज कसा:

“ट्रंप और एलन का रिश्ता एक सेल्फ-ड्राइविंग टेस्ला से भी तेज़ी से खाई में गिरा।”

वहीं, स्टीफन कोलबर्ट ने कहा:

“अब डोनाल्ड ट्रंप एक टेस्ला मालिक हैं जो एलन मस्क से नफरत करते हैं – अब वो आम आदमी से और ज्यादा जुड़ गए हैं।”

माइकल कोस्टा ने इस विवाद को ‘वर्ल्ड वॉर डूश’ करार देते हुए ताना मारा कि ट्रंप और एपस्टीन फाइल्स में उनका नाम जुड़ना कोई नई बात नहीं।

सेठ मेयर्स और जिमी किमेल ने इसे “पॉलिटिकल ब्रेकअप ऑफ द ईयर” बताया और कहा कि अब बीच में शायद कान्ये वेस्ट को बिठाकर बात करनी पड़ेगी।

ये पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब मस्क ने ट्रंप की नीतियों की आलोचना करते हुए उनके टैक्स कट बिल को “घृणित” कहा। जवाब में ट्रंप ने मस्क की कंपनियों से संघीय मदद रोकने की धमकी दी, जिससे टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई और मस्क की संपत्ति में करीब $34 अरब का नुकसान हुआ।

हालांकि, नई रिपोर्टों के अनुसार, दोनों के बीच कुछ बातचीत फिर शुरू हो सकती है और टेस्ला के शेयरों में थोड़ा सुधार देखा जा रहा है।


इस पूरे विवाद ने यह साफ कर दिया कि राजनीति और कॉर्पोरेट रिश्ते जितनी जल्दी बनते हैं, उतनी ही जल्दी खाई में भी गिर सकते हैं। और जब बात ट्रंप और मस्क जैसे दिग्गजों की हो, तो लेट-नाइट कॉमेडी को मसाला खुद ही मिल जाता है।

Leave a Comment