वैरी सैड लव स्टोरी इन हिंदी। Very Sad Love Story in Hindi

एक लड़का और लड़की बचपन से ही बहुत प्यार करते थे, very sad love story स्कूल भी साथ गए कॉलेज भी साथ गए और दोनों को जॉब भी यहीं मिला, जॉब भी एक ही सिटी में करते थे, स्कूल, कॉलेज में, एक ही साथ पढ़ाई किए थे, लेकिन जैसे ही दोनों को जॉब (job) मिली और दोनों में नजदीकियां काम हो गए, फिर भी सुबह शाम छुट्टियों के दिन में मिलते रहते थे, उन दोनो के माता-पिता तो गांव में थे लेकिन दोनों प्यार करने वाले लड़का और लड़की दूसरे शहर में जॉब कियाकरते थे, उन दोनों में अच्छी दोस्ती दोनों का अच्छा प्यार था, दोनों को जॉब में बहुत अच्छा इंटरेस्ट भी था, दोनो अच्छे से जॉब कर रहे थे हंसी-मजाक बहुत ज्यादा करते थे,

ये मैने क्या किया।  Ye maine kya kiya  Very sad Love story in hindi

ये मैंने क्या किया : Sad Love Story in Hindi

दोनों पूरे एक हफ्ते की छुट्टी लेकर अपने गांव, एक साथ में आए, वो दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे, गांव आने के बाद लड़की को किसी लड़के ने छेड़ा, तो लड़के को पता चला की किसी लड़के ने उसकी लवर को छेड़ा, लड़का छेड़ने वाले लड़के के बारे में पता लगाया और बहुत बेरहमी से उस लड़के की पिटाई किया, उतने में लड़की और उसके पापा वहां पर पहुंच गए, लड़के ने गुस्से में लड़की के पापा को भी गुस्से में बोल दिया, उसके पापा बहुत गुस्सा हो गए,

उसके पापा उस लड़के को छोड़ने के लिए बोले, छोड़ दो उसको इतना मत मारो, लड़का बहुत गुस्से में था उसने लड़की को भी डराया तुमसे कोई छेड़खानी करेगा तो तुम्हें कोई तकलीफ देगा कोई सताएगा तो मैं उसको मार डालूंगा, लड़के की बात सुनकर लड़की भी गुस्सा हो गई और बोली अगर मेरे पापा भी मुझे कुछ भला-बुरा कहेंगे तो तुम मेरे पापा को भी ऐसे ही मरोगे क्या, लड़का गुस्से में बोला जो कोई भी तुम्हें तंग करेगा उसको मैं जान से मार ही डालूंगा इतना बोल कर लड़का वहां से चला गया, लड़की भी अपने घर लौटी, घर जाते ही पापा ने पूछा क्या लफड़ा हुआ क्या कर रही हो तुम, लड़की को बहुत डांटा, लड़की भी गुस्से में थी, एक तो बाहर का झगड़ा था ऊपर से पापा ने भी डाटा तो लड़की ने भी पापा को एक दो जवाब दे दिया,

उसके पापा बहुत गुस्सा हो गए अपनी लड़की को एक थप्पड़ मारा दूसरे दिन किसी गुंडे ने उसके पापा को मार डाला और उसकी लाश फेक दिया, लाश पहले उस लड़के को मिली और लड़के ने अपनी प्रेमिका को फोन करके बोला की तुम्हारे पापा को किसी ने मार डाला,

यहां तुम्हारे पापा की लाश पड़ी है जल्दी आओ लड़की घबरा कर गई, देखा तो उसके पापा का किसी ने मर्डर कर दिया था, लड़की वही पर जोर जोर से रोने लगी, लड़का लड़की से पूछा तुम्हारे पापा का कोई दुश्मन है क्या, लड़की गुस्से में आकर बोली तुम ही सबसे बड़े दुश्मन हो, कल कुछ लड़कों ने मुझे छेड़ा तो तुमने उसे बहुत मारा, तुम्हारे पापा को मारने के बारे में मैने कभी नहीं सोचा, मैं कभी सपने में भी ऐसा करने के बारे में नही सोच सकता मैने नही मारा तुम्हारे पिता को।

मैं सोच भी नहीं सकती तुमने मुझे बोला था कि अगर तुम्हारे पापा तुमको तकलीफ देंगे तो मैं तुम्हारे बाप को भी मार डालूंगा तुम ही ने ऐसा कहा था,

आज ही ने मेरे पापा की हत्या की और लड़की ने पुलिस स्टेशन जाकर अपने प्रेमिका के ऊपर एफ आई आर दर्ज (FIR) की, अपने पापा का मर्डर केस डाल दिया जेल ने उसको 20 साल की सजा सुनाई, लड़का बार बार बोल ही रहा था कि मैंने नहीं किया लेकिन लड़की बिलकुल नहीं, मानी इतना सारा भरोसा इतना सारा प्यार छोटे से बड़े तक जो उनका प्यार था वो चुटकियों में अलग हो गए,

उसको सजा होने के कुछ दिन बाद कुछ गुंडे आपस में बात कर रहे थे, लड़की ने सुना की गुंडे जो बात कर रहे थे किसी और को टपकाना था और बीच में और बुड्ढा आ गया गलती से बुड्ढे को हम ने मार डाला और कोई दूसरा जेल चला गया, इतना बात कर लड़की गुंडे लोगों को पूछी की तुम लोगों ने मेरे पापा को मारा था क्या, गुंडे लोग बोले तुम्हारे पापा को हम मारना नहीं चाहते थे किसी और को मारना था लेकिन अचानक तुम्हारे पापा वहां आ गए और हमसे गलती हो गई,

लड़की ये सुनते ही परेशान होकर रोने लगी, मैंने बहुत बड़ी गलती की है फिर पुलिस स्टेशन जाकर बोली सर वो लड़का बेकसूर है, उन्हें मरने वाला कोई और है, पुलिस ने बोला, तुम्हीं ने इसके बारे में गवाही दी है, तुम्हारे सामने ही उस लड़के ने तुम्हारा पापा को मारा है तुमने ही कोर्ट को बताया है अब ये सब क्या नाटक कर रही हो।

लड़की बहुत परेशान हो गई और लड़के से मिलने गई, जिससे वह प्यार करती थी, और माफी मांगने लगी मैंने बोहोत बड़ी गलती की पापा को किसी और ने मारा था, मैंने अनजाने में तुम्हारे ऊपर केस डाल दिया अब मैं क्या करूं कुछ समझ नहीं आ रहा, लड़का बोला मैंने सच्चा प्यार किया था तुमसे, तुमने मुझे अपने पापा के मर्डर केस में फंसा दिया अब मैं क्या कर सकता हूं।

अंदर रह के क्या कर सकता हूं जिसने भी तुम्हारे पापा को मारा है उसके ऊपर तुम complement नहीं कर सकती मुझसे बहस करके कोई फायदा नहीं, मेरी जिंदगी इतनी ही है मुझे पता नहीं था मेरा प्यार 1 दिन इस मोड में लाकर खड़ा कर देगा, लड़की ने कोशिश तो की छुड़ाने की लेकिन नहीं हो पाया,

आखिर में लड़का जेल में ही जिंदगी बिताता रहा और लड़की परेशानी में जीती रही, दोनों की प्रेम कहानी खत्म होती है|दोस्तों कोई भी फैसला आप अपने गुस्से या इमोसन में आकर बिलकुल न करें, आपके एक फैसले से किसी की जिंदकी जा सकती है तो किसी की जिंदगी सवार सकती है।

Leave a Comment