हेमंत सोरेन ने सीएम पद से दिया इस्तीफा, चंपई सोरेन होंगे झारखंड के अगले मुख्यमंत्री

Hemant Soren Arrested News

हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा: हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन को विधायक दल का नया नेता चुना गया है.

हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा: कथित जमीन घोटाले को लेकर ईडी की टीम बुधवार दोपहर करीब 1.30 बजे हेमंत सोरेन से पूछताछ करने उनके आवास पर पहुंची थी. जांच एजेंसी ने हेमंत सोरेन से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की. लंबी पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचे और झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.

इस्तीफे के बाद हड़कंप

पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन विक्ट्री साइन दिखाते हुए राजभवन पहुंचे. विधायकों की गाड़ियों को राजभवन के बाहर ही रोक दिया गया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पुष्टि की कि हेमंत सोरेन ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया है. यानी कि हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद वह झारखंड के नये मुख्यमंत्री होंगे. हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद राजभवन के बाहर हलचल बढ़ गई है.

चंपई सोरेन होंगे नये सीएम

खबर लिखे जाने तक हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का मामला स्पष्ट नहीं हो सका है. हालांकि, ईडी की लंबी पूछताछ के बाद हेमंत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. दरअसल, बुधवार को हेमंत सोरेन ने विधायक दल के साथ अहम बैठक की थी. इस बैठक में हेमंत ने अपने विधायकों से दो कोरे कागजों पर हस्ताक्षर करवाए. सूत्रों के हवाले से बताया गया कि विधायकों ने इन दोनों पत्रों में कल्पना सोरेन और चंपई सोरेन के नाम का समर्थन किया था. कहा जा रहा था कि हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को विधायक दल का नया नेता बनाएंगे, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन का नाम फाइनल हो गया है.

कौन हैं चंपई सोरेन?

झारखंड टाइगर के नाम से मशहूर चंपई सोरेन झामुमो के वरिष्ठ नेता हैं. चंपई राज्य की सरायकेला विधानसभा सीट से विधायक हैं. शिबू सोरेन के पुराने सहयोगी चंपई सोरेन के कद का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई मौकों पर हेमंत सोरेन को उनके पैर छूते देखा गया है.

ये भी पढ़ें:- गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, ED के खिलाफ क्या है अपील?

ये भी पढ़ें:- Hemant Soren Arrested: मैं समझौते की भीख नहीं मांगूंगा; गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन की पहली प्रतिक्रिया, तस्वीर के साथ शेयर की कविता

Picture of MR KRISHNA

MR KRISHNA

BrokenDiary.com brings you the latest news on finance, jobs, sports, tech, and entertainment — all in one place.

RELATED POST

Leave a Comment